बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। अब खबर है कि उत्तर कर्नाटक के बेलागावी जिले में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी है। कंगना पर आरोप लगा है कि, उन्होंने ट्वीट कर के आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया है। ऐसा करके कंगना ने समुदाय के बीच द्वेष पैदा करने का प्रयास किया है।
मीडिया रिपोर्ट की खबरों के अनुसार, बेलागावी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गयी है और हम शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
आपको बता दें कि कंगना ने ट्वीट के जरिये कहा था कि, लोगों ने सीएए के खिलाफ गलत सूचना और अफवाह फैलाई, जिसके कारण दंगा हुआ और अब वही लोग किसान बिल के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं और देश में आतंक पैदा कर रहे है, वे आतंकवादी हैं।
कंगना अभी अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की शूटिंग में व्यस्त है जो कि इस साल एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभी हाल ही में कंगना ने फिल्म से कुछ तस्वीरों को साझा किया था।