माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर भारत में यूजरों के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स घर बैठे ग्रुप मीटिंग और दोस्तों के साथ बात कर सकेंगे। हालांकि, अभी ट्विटर का यह फीचर आया नहीं है बल्कि इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ट्विटर के इस फीचर का नाम स्पेसेस है।
आपको बता दें कि यह फीचर स्पेसेस एक ऑडियो बेस्ड फीचर है जो कि अभी टेस्टिंग फेस में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर यूजर के डाटा को 30 दिनों तक सेव करके रखेगा और जरुरत पड़ने पर उसका प्रीव्यू भी करेगा। अगर कोई दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसको चिन्हित भी किया जाएगा।
ट्विटर का यह फीचर क्लबहाउस की तरह है। बता दें कि, क्लबहाउस एक ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप है, जहां पर रूम बनाकर लोग आपस में बात कर सकते हैं और अलग-अलग क्लब को फॉलो करने के साथ-साथ यूजर्स अपने क्लब को भी क्रिएट कर सकते हैं।