माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत सरकार के निर्देश के बाद भारत में कुछ अकाउंट पर रोक लगाई है। इस बारे में बताते हुए ट्विटर ने कहा कि, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिज्ञों और मीडिया के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक नहीं किया गया है क्योंकि ऐसा करने से अभिव्यक्ति की आज़ादी के मूल अधिकार का उल्लंघन होगा।
आपको बता दें कि, भारत सरकार ने ट्विटर से ऐसे अकाउंट को बलॉक करने को कहा था, जिनसे कथित तौर पर देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर के भ्रामक और गलत ख़बरों को साझा किया जा रहा है। ट्विटर ने कहा है कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सभी आदेशों के अनुसार 500 से अधिक अकाउंट पर कार्रवाई की है। इसी में ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने पर अकाउंट को स्थायी रूप से बंद करने का भी कदम शामिल है।
आपको बता दें कि ट्विटर ने उन अकाउंट की जानकारी नहीं दी है जिनपर कार्रवाई की गयी है।
ट्विटर ने इतने अकाउंट पर की कार्रवाई
New Delhi, 10 February, 2021, By IBW Team