बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने 18 साल के बाद कोर्ट से माफ़ी मांगी है। दरअसल, काल हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हुई। इस दौरान सलमान खान के अधिवक्ता ने कोर्ट में कहा कि 8 अगस्त 2003 को गलत शपथ पात्र दे दिया गया था और यह भूल अनजाने में हुई है। बता दें कि, 2003 में शपथ पात्र देकर सलमान ने बताया था कि उनका लाइसेंस कही खो गया है। लेकिन जांच में पाया गया कि सलमान खान का लाइसेंस कहीं गुम नहीं हुआ है। इसके बाद तत्कालीन लोक अभियोजक भवानी सिंह भाटी ने कोर्ट में अर्जी पेश करके गुहार लगाई कि सलमान खान पर कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास करने पर मुकदमा दर्ज किया जाये। इसी मामले को लेकर जोधपुर कोर्ट में 9 फरवरी को सुनवाई हुई।
इस दौरान सलमान खान के अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी कि सलमान खान एक बड़े सितारे है और वो काम के चलते काफी व्यस्त रहते है। इसी वजह से सलमान भूल गए थे कि लाइसेंस नवीनीकरण के लिए पेश हुआ है। बता दें कि कोर्ट 11 फरवरी को अब अपना फैसला सुनाएगा।
आपको बता दें कि, साल 1998 में सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में गिरफ्तार किया गया था।