चीन ने ब्रिटिश न्यूज़ चैनल ‘बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़‘ पर अपने देश में प्रतिबंध लगा दिया है। चीन ने बीबीसी पर आरोप लगाया है कि बीबीसी अनुचित और असत्य पत्रकारिता कर रहा है।
आपको बता दें कि, चीन के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविज़न प्रसारक (एनआरटीए) ने कहा है कि, बीबीसी ने कोरोना वायरस और शिनजियांग को लेकर के गलत रिपोर्टिंग की है। बीबीसी ने समाचार के सत्य और निष्पक्ष होने की जरुरी शर्त को भी तोडा है। बीबीसे की रिपोर्ट से चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा है और उसकी राष्ट्रीय एकता भी कमजोर हुई है। बता दें कि चीन ने बीबीसी पर अगले साल भी प्रसारण के आवेदन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
चीन में बीबीसी को बैन किये जाने पर ब्रिटैन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने ट्विटर पर कहा कि, चीन में बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय चीन की मीडिया स्वतंत्रता की अस्वीकार्यता है। चीन में इंटरनेट और मीडिया पर सबसे सख्त पाबंदियां है।
वैसे आपको बता दें कि, 4 फरवरी को ब्रिटैन ने चीन के सरकारी मीडिया सीजीटीएएन को अपने देश में बैन करा था। ऐसे में चीन में बीबीसी को बैन करना बदले की भावना से की गयी कार्रवाई भी हो सकती है।