बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। कंगना बड़ी ही बेबाकी के साथ हर मुद्दों पर अपनी राय रखती है। हालांकि, आज कल उनकी ये बेबाकी उनके लिए मुसीबत भी खड़ी कर रही है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश पुलिस को सुरक्षा का इतना ध्यान देना पड़ रहा है। दरअसल, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कंगना को धमकी दी थी कि अगर कंगना अपने ट्वीट को लेकर किसानों से माफ़ी नहीं मांगती है तो उन्हें बैतूल जिले में शूटिंग नहीं करने दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद पुलिस कर्मियों को फिल्म शूटिंग वाले इलाके के आसपास तैनात किया गे यही। इसके अलावा शूटिंग वाले स्थान से 45 किलोमीटर दूर जहां पर कंगना ठहरी हुई है वहां भी कंगना की सुरक्षा में एक पुलिस निरीक्षक को तैनात किया गया है।
आपको बता दें कि कंगना अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की शूटिंग मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सरणी में कर रही है।
इस मामले पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मैं बैतूल पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की है। कानून अपना काम करेगा और उसका पालन किया जाएगा। कंगना को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि क्सियन आंदोलन को लेकर के कंगना की तरफ से किये गए ट्वीट पर काफी विरोध हो रहा है। कंगना के कुछ ट्वीट को ट्विटर की तरफ से भी हटा दिया गया है।