केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान यह आश्वासन दिया कि, देश में कोई भी आकाशवाणी केंद्र नहीं होगा बंद। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, कोरोना काल का प्रभाव सभी सेक्टर पर पड़ा। इससे ऑल इंडिया रेडियो और एफएम रेडियो भी निश्चित रूप से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आरजे ने लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने उन आरजे को भी आश्वस्त किया, जो आरजे एआईआर के लिए काम करते थे, लेकिन कोरोना काल में चले गए थे, जल्दी ही वो अपनी जॉब पर वापस लौटेंगे।
आपको बता दें कि पीछे मीडिया रिपोर्ट में इस तरह की काफी चर्चा थी कि आकाशवाणी के गोरखपुर और जालंधर केंद्र को बंद किया जा रहा है। हालांकि, बाद में जब यह खबरें कुछ ज्यादा ही चर्चा में आई तो खुद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पत्ति ने सामने आकर के इस तरह की खबरों की सच्चाई बताई। अब सदन में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी यह कन्फर्म कर दिया है कि, देश में कोई भी आकाशवाणी केंद्र नहीं होगा बंद।