पाकिस्तान में जिओ न्यूज़ और जंग न्यूज़ के दफ्तरों में उपद्रवियों ने जमकर उत्पाद मचाया। उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ करने के साथ-साथ कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की।
मीडिया रिपोर्ट की खबरों के अनुसार, न्यूज़ चैनलों पर हमले का कारण एक शो है, जिसमें सिंध प्रांत और सिंधी बोलने वालों का मजाक उड़ाया गया। हालांकि, शो के होस्ट इरशाद भट्टी ने अपने बयान में कहा है कि उनकजा मकसद किसी समुदाय का अपमान करना नहीं था। बता दें कि, इरशाद ने अपने शो में सिंधी समुदाय के लोगों को भूखा नंगा कहा था।
इरशाद ने अपने शो में शुरुआत में भिखारी लोगों के करोड़पति नेता के तौर पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को बताया और फिर कहा कि सिंध में बहुत से भीख मांगने वाले लोग है। उन्होंने यह भी कहा कि, बहुत से लोग जरदारी की रैलियों में शामिल होने आते हैं, जिन्हे इसके लिए भुगतान किया जाता है।
जिओ न्यूज़ के प्रबंध निदेशक अज़हर अब्बास ने इस मामले पर ट्वीट करके कहा कि, जिओ और जंग न्यूज़ के ऑफिस पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते है। उपद्रवियों ने रिसेप्शन एरिया में तोड़फोड़ की और हमारे कैमरामैन के साथ भी मारपीट की। आखिर सरकार कहाँ है ?
Strongly condemn attack on offices of Geo and Jang. The vandalised the reception area and beat our Caneraman and staff. Where is the Govt?? pic.twitter.com/TCu5KeE2zb
— Azhar Abbas (@AzharAbbas3) February 21, 2021