वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने यूजरों के लिए खास फीचर लेकर आया है, जिसके तहत यूजर्स की पसंद के शोज और फिल्में अपने आप डाउनलोड हो जाएंगी। नेटफ्लिक्स के इस नए फीचर का नाम है ‘डाउनलोड फॉर यू’। इस फीचर की खास बात यह है कि आपके द्वारा देखे लिए कंटेंट को यह अपने आप डिलीट भी कर देगा और नए एपिसोड को डाउनलोड कर देगा। बता दें कि, नेटफ्लिक्स का यह फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉइड के लिए है। आईओएस के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को नेटफ्लिक्स को ओपन करने डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स को डाउनलोड फॉर यू का विकल्प दिखेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद यूजर्स से स्टोरेज के बारे में पूछा जाएगा और फीचर ऑन हो जाएगा। कंटेंट डाउनलोड आपकी फोन स्टोरेज में नहीं बल्कि आप की स्टोरेज में होगा। बता दें कि इस फीचर को जिस तरह से ऑन किया जाएगा उसी तरह से इसे बंद भी किया जा सकेगा।
वैसे बता दें कि, कंपनी द्वारा यूजरों को दो दिनों तक फ्री में सर्विस उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके तहत यूजर्स दो दिनों तक नेटफ्लिक्स के प्रीमियम कंटेंट को फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। यूजर्स को सिर्फ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ साइन अप करना होगा।