बार्क रेटिंग 7वां हफ्ता: स्टार उत्सव का जलवा बरकरार - Indian Broadcasting World
SUBSCRIBE
JOBS
Custom Image
Go Back
4 years ago 06:04:18pm Television

बार्क रेटिंग 7वां हफ्ता: स्टार उत्सव का जलवा बरकरार

New Delhi, 25,February.2021, By IBW Team

स्टार उत्सव

हिंदी जीईसी चैनल स्टार उत्सव दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) द्वारा 7वें हफ्ते (13 फ़रवरी 2021 से 19 फ़रवरी 2021) की जारी रिपोर्ट के अनुसार, स्टार उत्सव 1020745 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा हिंदी जीईसी चैनलों में अन्य चैनलों की बात करें तो स्टार प्लस 778845 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ हिंदी जीईसी चैनलों में दूसरे स्थान पर है तो 675002 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ जी अनमोल तीसरे स्थान पर है।

बार्क इंडिया फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग-अलग रिपोर्ट भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर भी 712249 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ स्टार उत्सव शीर्ष पर है। इसके अलावा जी अनमोल और सोनी पल 572928 और 362398 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर 773224 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ स्टार प्लस शीर्ष पर है। इसके अलावा कलर्स और सोनी सब 578408 और 502261 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी बार्क की रेटिंग में स्टार उत्सव ही शीर्ष पर था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Our Events