हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ की रिलीज़ डेट का ऐलान का कर दिया गया है। फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। बता दें कि इस साल क्रिसमस के मौके पर ही बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा भी रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में अगर कहें कि इस साल क्रिसमस के मौके पर एक बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा तो गलत नहीं होगा।
बता दें कि स्पाइडर मैन की तक़रीबन सभी फ्रैंचाइजी ने भारत में अच्छा कारोबार किया है। ऐसे में स्पाइडर मैन: नो वे होम से भी काफी उम्मीदें हैं।
स्पाइडर मैन: नो वे होम को इस साल 17 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को रिलीज़ करने की बात की जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।