एमाजोन प्राइम वीडियो की ऑरिजिनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपर्णा की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव को लेकर लखनऊ में दर्ज एफआईआर की जांच में अपर्णा को सहयोग करने को कहा है।
'Tandav' web series: Supreme Court directs that Amazon Prime Video's Aparna Purohit, shall not be arrested.
Supreme Court asks Purohit to co-operate in the ongoing investigation.
— ANI (@ANI) March 5, 2021
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर सरकार द्वारा लाए गए नए दिशा निर्देशों पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, इसमें जुर्माना लगाने या फिर मुकदमा चलने जैसा प्रावधान नहीं है। बिना उचित कानून पास किये इन पर नियंत्रण नहीं हो सकता।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 मार्च को भी मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट का प्रसारण किया जा रहा हैं। इनकी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए।
तांडव पर आरोप लगा है कि इसमें कुछ सीन ऐसे है जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंची है। हालांकि, प्राइम वीडियो की तरफ से अपनी वेब सीरीज तांडव को लेकर के बिना शर्त के माफ़ी मांग ली गयी है। प्राइम वीडियो ने कहा है कि हमारे व्यूअर्स को हाल ही में रिलीज़ हुई हमारी वेब सीरीज तांडव के कुछ सीन आपत्तिजनक लगे, इसके लिए हमें खेद है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन तमाम सीन को हटा दिया गया है या फिर एडिट कर दिया गया है। हम अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उन लोगों से माफ़ी मांगते है जिन्हे ठेस पहुंची है।
वेब सीरीज तांडव को प्राइम वीडियो पर इसी साल 15 जनवरी को रिलीज़ किया गया है। पॉलटिकल ड्रामा वाली इस वेब सीरीज के 9 एपिसोड है। इसे अली अब्बास जफ़र ने डायरेक्ट किया है और गौरव सोलंकी ने लिखा है। सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, जीशान आयूब, गौहर खान और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं।