द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस जानकारी को खुद द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सीईओ बॉब चपेक ने एक कार्यक्रम के दौरान साझा किया है। इसको लेकर के डिज्नी प्लस की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ को भी साझा किया गया है।
डिज्नी प्लस द्वारा साझा प्रेस रिलीज़ के अनुसार, द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के सीईओ बॉब चपेक ने कहा कि, डिज्नी के 10 करोड़ से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। यह हमें और भी उत्साहित करता है कि हम हाईक्वालिटी कंटेंट को बनाने के लिए और निवेश करें। हमने एक टारगेट सेट किया है कि हर साल 100 से अधिक टाइटल्स को लेकर आएंगे, जिसमें डिज्नी एनीमेशन, डिज्नी लाइव एक्शन, मार्वल, स्टार वार्स और नेशनल जिओग्राफिक शामिल हैं।
आपको बता दें कि डिज्नी प्लस को 12 नवंबर, 2019 को अमेरिका में लांच किया गया था और यह अभी फ़िलहाल कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूरोप, लेटिन अमेरिका और सिंगापुर में उपलब्ध है।