बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने लम्बे फ़िल्मी करियर में कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किया है और अब एक और अवॉर्ड अपने नाम करने वाले है। 19 मार्च को अमिताभ बच्चन को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स द्वारा 2021 एफआईएएफ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बता दें के अमिताभ बच्चन को इस अवॉर्ड से लोकप्रिय इंटरनेशनल डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कोसीजी सम्मानित करेंगे।
इस अवॉर्ड से अमिताभ जी को विश्व फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार पाने वाले अमिताभ बच्चन पहले भारतीय होंगे। 19 मार्च को ऑनलाइन कार्यक्रम में अमिताभ को यह सम्मान मिलेगा।
आपको बता दें कि इस अवॉर्ड के लिए अमिताभ जी को एफआईएएफ फाउंडेशन द्वारा नामित किया गया है। इस फाउंडेशन को फिल्म निर्माता शिवेंद्र सींग डूंगरपुर ने स्थापित किया था। बता दें कि यह एक गैर लाभकारी संगठन है जो भारत की फ़िल्मी विरासत के सरक्षण, पुनर्स्थापना, प्रलेखन, प्रदर्शनी और अध्ययन के लिए काम करती है।
अमिताभ जी अबतक 4 नेशनल अवॉर्ड, 15 फिल्म फेयर अवॉर्ड और 4 आईफा अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।