ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगंस की स्ट्रीमिंग को बंद करने की मांग की जा रही है। दरअसल, नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को लेकर के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने अपनी आपत्ति जताई है और साथ ही सीरीज की स्ट्रीमिंग को भी बंद करने को कहा है। इसको लेकर के आयोग ने नेटफ्लिक्स को के नोटिस भी जारी किया है और नेटफ्लिक्स से कहा है कि अगर वो ऐसा करने में समर्थ नहीं होते तो उचित क़ानूनी कार्रवाई के लिए वे बाध्य होंगे।
वेब सीरीज को लेकर के आयोग की तरफ से कहा गया है कि इस तरह का कंटेंट ना सिर्फ युवाओं को गलत तरीके से प्रभावित करेगा बल्कि इससे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण भी हो सकता है। इसलिए नेटफ्लिक्स को इस मामले को सीधे देखना चाहिए और सीरीज की स्ट्रीमिंग पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
आपको बता दें कि बॉम्बे बेगंस का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है। सीरीज में पांच अलग-अलग महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में पूजा भट्ट, सुहाना गोस्वामी, अमृता सुभाष, प्लाबिता बोर ठाकुर और आध्या आनंद मुख्य भूमिका में हैं।