टेक कंपनी गूगल अपने गूगल मैप में जल्दी ही एक अपडेट लेकर आने वाला है। अपडेट के आने के बाद यूजर्स मैप में एडिट कर सकेंगे और उन जगहों को लेकर गूगल मैप को जानकारी दे सकेंगे जो कि पहले से गूगल मैप पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा किसी जगह को नाम देने और गलत जानकारी को डिलीट करने का भी विकल्प यूजर्स को मिलेगा।
गूगल द्वारा साझा की गयी जानकारी के अनुसार, गूगल मैप के इस फीचर का नाम ड्राइंग टूल है। यह माइक्रोसॉफ्ट पेंट जैसा ही होगा। यह फीचर अगले कुछ महीने में 80 देशों में जारी कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि गूगल-मैप के इस अपडेट के बाद अगर कोई यूजर्स ऐसी सड़क के बारे में जानकारी देता है जो पहले से नहीं है तो उसे सिर्फ एक पिन ड्राप करना होगा और सड़क का नाम लिखना होगा। वैसे आपको बता दें कि यूजर्स द्वारा जानकारी अपडेट करने के बाद कंपनी उसे रिव्यू करेगी और सात दिनों के बाद उसे लाइव करेगी।