भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने 5 मार्च 2021 को अपने कोलकाता के रीजनल ऑफिस से ऑनलाइन माध्यम से 5 जी को लेकर के वेबिनार किया।
इस वेबिनार में आईआईटी खड़गपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संदीप चक्रवर्ती ने ‘5 जी इंट्रोडक्शन’ पर एक प्रेजेंटेशन दी और साथ ही भविष्य में इस तकनीक के साथ होने वाले बदलावों को भी विस्तार से बताया। इसके अलावा ट्राई ने भी अपनी प्रेजेंटेशन में भारत में 5 जी के रोल आउट होने को लेकर के स्पेक्ट्रम की डिटेल को बताया। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने भी 5 जी को लेकर के अपनी तैयारियों के बारे में बताया।
आपको बता दें कि इस वेबिनार में इंजीनियरिंग कॉलेज, बिजनेस चैम्बर, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के प्रतिनिधि, दूरसंचार विभाग के अधिकारी, सरकारी अधिकारी आदि ने भाग लिया।