ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध क्रिएटर्स के लिए एक नए टूल को रोल आउट किया है। इस नए टूल के माध्यम से क्रिएटर्स को अपने कंटेंट पर कॉपीराइट के बारे में पता चल जाएगा और वो भी वीडियो को पब्लिश करने से पहले।
आपको बता दें कि यूट्यूब के इस नए टूल का नाम ‘चेक्स’ है। इससे वीडियो अपलोड करने के बाद कॉपीराइट का आसानी से पता चल सकेगा और क्रिएटर्स कॉपीराइट को वीडियो से हटा कर के अच्छा ऐड रेवेन्यू हासिल किया जा सकेगा। यह नया टूल क्रिएटर्स को वीडियो पब्लिश करने से पहले यह बता देगा कि उनके कंटेंट में कहां कॉपीराइट है। इससे क्रिएटर्स कॉपीराइट को ठीक कर सकेंगे।
अगर आपने अपने वीडियो कंटेंट में किसी अन्य का कंटेंट का शामिल किया है तो आपको कंटेंट पब्लिश करने से पहले यूट्यूब सावधान करेगा और आपको बताएगा कि आपके कंटेंट में कहां पर कॉपीराइट है। इससे आप वीडियो कंटेंट से कॉपीराइट हटाने के लिए उस हिस्से को हटा सकते है या फिर उस हिस्से में कोई बदलाव कर सकते हैं।
यूट्यूब के इस नए टूल के आने से पहले क्रिएटर्स को कंटेंट पब्लिश करने के बाद पता चलता था कि उनके कंटेंट में कॉपीराइट है या नहीं। लेकिन यूट्यूब के इस नए टूल से क्रिएटर्स को वीडियो से कॉपीराइट हटाने में काफी मदद मिलेगी और वो भी वीडियो के पब्लिश करने से पहले।