गूगल की मैप सर्विस गूगल-मैप्स ने यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर को रोल आउट किया है। गूगल-मैप्स का यह डार्क मोड फीचर अभी सिर्फ और सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध करवाया गया है। आईओएस यूजर्स को अभी इस फीचर के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।
गूगल मैप्स में डार्क मोड को एक्टिव करने के लिए यूजर्स को गूगल मैप्स को ओपन करने के बाद दाई तरफ दिए गए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना होगा। यहां पर यूजर्स को कॉन्फ़िगरेशन लिस्ट शो होगी और इस लिस्ट में आपको थीम सेटिंग पर टैप करना होगा। थीम सेटिंग पर टैप करने के बाद तीन विकल्प आएंगे, जिसमें से डार्क मोड को चुनना होगा। इसके बाद आपके गूगल-मैप्स में डार्क मोड एक्टिव हो जाएगा। अगर आप बाद में डार्क मोड को हटाना चाहे तो आप उसे हटा भी सकते हैं।
आपको बता दें कि डार्क मोड को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पहले ही अपने यूजरों के लिए उपलब्ध करा चुके हैं। अब गूगल मैप्स ने भी डार्क मोड को यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया है।
गूगल मैप्स यूजरों की सुविधा के लिए अपडेट लेकर आता रहता है। अभी पीछे ही गूगल-मैप्स ने रोड एडिटिंग टूल को रोल आउट किया है।इससे यूजर्स गूगल-मैप्स में अपडेट कर सकते हैं।