इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में आर आश्विन 850 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (आईसीसी) ने टी-20 रैंकिंग की सूची को जारी किया है। आईसीसी द्वारा जारी की गयी रैंकिंग की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक स्थान नीचे आ गए है।
बता दें कि, टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाज़ों में 892 अंक के साथ डेविड मलन पहले स्थान पर है तो वहीं आरोन फिंच और बाबर आज़म 830 और 801 अंक के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली इस सूची में 762 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। इस सूची में केएल राहुल 743 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
A sizzling 52-ball 92* in the first T20I against Bangladesh has helped Devon Conway continue his rise up the rankings!
He's now No.4 in the @MRFWorldwide ICC Rankings for Men's T20I batting! 🌟 pic.twitter.com/G66FWmuFX0
— ICC (@ICC) March 31, 2021
इसके अलावा टी-20 रैंकिंग में गेंदबाज़ी की बात करें तो यहां अपर कोई भी भारतीय गेंदबाज़ इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है।
आईसीसी ने वनडे और टेस्ट में भी गेंदबाज़ों की रैंकिंग को जारी किया है। अगर वनडे की बात करें तो यहां पर 690 अंक के साथ जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर है।
Matt Henry was the big mover in the @MRFWorldwide ICC Rankings for Men's ODI Bowlers!
The @BLACKCAPS pacer shot up five places to No.3 🔥
Full list: https://t.co/SwyMM5HskB pic.twitter.com/jbziVYWKPr
— ICC (@ICC) March 31, 2021
इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में आर आश्विन 850 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
After his brilliant 5/27 in the first Test against Sri Lanka, @windiescricket star Jason Holder has moved up to No.8 in the latest @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowlers 📈
Full list: https://t.co/7pPoCr4FIZ pic.twitter.com/RW9pOc8C9B
— ICC (@ICC) March 31, 2021