टेक कंपनी गूगल ने गूगल मैप्स के आईओएस और एंड्रॉइड के लिए नए ‘लाइव व्यू’ फीचर की घोषणा की है। इस नए फीचर के जरिये यूजर्स गूगल मैप्स में मॉल्स और एयरपोर्ट के अंदर भी स्थान को ढूंढ सकेंगे।
गूगल के अनुसार, यूजर्स के दिशानिर्देशों को समझने के लिए एआई की मदद से दस बिलियन से भी अधिक गलियों की तस्वीरों को स्कैन किया गया है।
वैसे आपको बता दें कि यह लाइव मोड फीचर आईओएस और एंड्रॉइड पर अभी सिर्फ शिकागो, लॉन्ग आइसलैंड, लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, सैन जोस और सीएटल के कुछ मॉल्स में ही उपलब्ध है। हालांकि, जल्दी ही गूगल इसे टोक्यो के भी मॉल्स, एयरपोर्ट और ट्रांजिस्ट स्टेशन पर उपलब्ध करवाने वाला है। बाकी आने वाले दिनों में और भी जगहों पर इसे रोल आउट किया जाएगा।
इसके अलावा गूगल मैप्स पर ईको फ्रेंडली रूट फीचर को भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस फीचर में यूजरों को ऐसा रुट बताया जाएगा, जिसपर कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कम होगी। बता दें कि इस फीचर को गूगल जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और यूके में रोल आउट करना भी शुरू कर चुका है।