ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन (एआईडीसीएफ) के नए प्रेजिडेंट जीटीपीएल हैथवे के एमडी अनिरुद्ध जडेजा चुने गए है। बता दें कि अनिरुद्ध जडेजा ने डेन नेटवर्क के सीईओ एसएन शर्मा को रिप्लेस किया है, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2021 को पूरा हो गया है।
एआईडीसीएफ के नए प्रेजिडेंट चुने जाने पर अनिरुद्ध जडेजा ने कहा कि, एआईडीसीएफ सभी उद्योग के खिलाडियों के समावेश, केबल उद्योग और उसके हितधारकों की वृद्धि और विभिन्न मंचों में उद्योग के प्रासंगिक मुद्दों और आवश्यकता का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा। ब्रॉडकास्टिंग और केबल इंडस्ट्री प्रौद्योगिकी और वितरण में परिवर्तन देख रही है और हम एआईडीसीएफ में तकनीकी प्रगति के माध्यम से अंतिम उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के दिशा में काम जारी रखेंगे।
इसके अलावा एआईडीसीएफ के जनरल सेक्रेटरी मनोज छंगाणी ने कहा कि, आने वाले दो साल केबल इंडस्ट्री में तकनीकी बदलाव वाले होंगे और मैं इस बात से आश्वस्त हूँ कि अनिरुद्ध जडेजा की लीडरशिप में एआईडीसीएफ के सदस्य उपभोक्ताओं को उन्नत सेवाएं देने के लिए एक मजबूत रास्ता तैयार करेंगे।
आपको बता दें कि, एआईडीसीएफ भारत में डिजिटल मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) के लिए एक सर्वोच्च निकाय है। फेडरेशन सेक्टर की ग्रोथ के लिए काम करती है और केबल नियामक के दिशा निर्देशों के तहत केबल टीवी के डिजिटलीकरण के लिए वातावरण बनाता है। इसके साथ ही ब्रॉडबैंड और अन्य डिजिटल सेवाओं को भारत में लोगों तक पहुंचाता है।