वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब साल 2018 से लेकर के अबतक अपने प्लेटफॉर्म से 8.30 करोड़ वीडियो को हटा चुका है। इसके अलावा इस दौरान 700 करोड़ कमेंट को भी हटाया गया है। यूट्यूब ने जिन वीडियो व कमेंट को हटाया है उनका कंटेंट आपत्तिजनक, कॉपीराइट वाला या पोर्नोग्राफी वाला था। यूट्यूब के अनुसार हर 10 हज़ार वीडियो में आपत्तिजनक वीडियो की संख्या 16 से 18 रहती है।
यूट्यूब में सुरक्षा व विश्वसनीयता टीम की निदेशक जेनिफर ओ कॉनर की माने तो प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक वीडियो का प्रतिशत बहुत कम है। यूट्यूब का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम 94 प्रतिशत आपत्तिजनक वीडियो को किसी के देखने से पहले ही हटा देता है।
फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर करोड़ों वीडियो अपलोड किये जाते हैं। ऐसे में एक छोटा सा प्रतिशत भी एक बड़ी संख्या होती है।