पबजी गेम के डेवलपर्स द्वारा अभी तक पबजी:न्यू स्टेट को लांच भी नहीं किया गया है, लेकिन गेम ने गूगल प्ले स्टोर पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, इस गेम के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने प्री रजिस्ट्रेशन करा लिया है। बता देन कि इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने अपने ट्वीट के जरिये दी है।
We’re happy to report that we’ve hit over 10 MILLION #PUBGNEWSTATE pre-registrations on #GooglePlay. We’re humbled by the community’s overwhelming response and can’t wait to share our new battlegrounds experience with you later in 2021. pic.twitter.com/WN3ptw3ylq
— PUBG: NEW STATE (@PUBG_NEWSTATE) April 9, 2021
पबजी न्यू स्टेट गेम के लिए रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर पर इस साल फ़रवरी से ही शुरू हुआ थे। बता देन कि यह गेम भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। मतलब भारतीय गूगल प्ले स्टोर पर गेम के लिए रजिस्टर नहीं कर सकते हैं।
पबजी स्टूडियो ने पबजी: न्यू स्टेट को तैयार किया है। इसका ट्रेलर यूट्यूब पर भी साझा किया गया है, जिसमें ग्राफिक्स और नई मैकेनिक्स को देखा जा सकता है। गेम में 2051 में आने वाली गाड़ियों, हथियारों, नए मैप्स आदि की एक झलक मिलेगी।
इस गेम को पब्लिश करने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी Krafton ने भारत में गेम की लॉन्चिंग को लेकर के कहा है कि, यह सच है कि हम पबजी: न्यू स्टेट के लिए भारतीय बाजार में रजिस्ट्रेशन नहीं ले रहे हैं। भारत में भले ही गूगल प्ले स्टोर पर गेम का ऐप दिख रहा है लेकिन यूजर्स इस पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं। भारतीय बाजार के लिए हमारा पूरा ध्यान फ़िलहाल पबजी मोबाइल इंडिया पर है।
आपको बता दें कि, भारत सरकार ने पिछले साल लोकप्रिय गेम पबजी पर कई अन्य ऐप्स के साथ भारत में प्रतिबंध लगा दिया था।