टेक कंपनी गूगल की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप गूगल मीट में यूजरों के लिए नया फीचर रोल आउट होने जा रहा है। इस फीचर के जरिये यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग के दौरान बैकग्राउंड को वीडियो बैकग्राउंड के साथ बदल सकेंगे। गूगल मीट का यह फीचर उन यूजरों के लिए काफी उपयोगी होगा जो ऑनलाइन मीटिंग में अपने बैकग्राउंड को वीडियो में ऐड नहीं करना चाहते हैं।
वैसे आपको बता दें कि गूगल मीट में यूजरों के पास ऑनलाइन मीटिंग के दौरान बैकग्राउंड लगाने का ऑप्शन पिछले साल अक्टूबर से ही है। लेकिन अब गूगल मीट में यूजरों को वीडियो बैकग्राउंड लगाने का ऑप्शन मिलने वाला है। आने वाले हफ़्तों में गूगल मीट का यह वीडियो बैकग्राउंड फीचर यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगा।
बता दें कि कोरोना काल में जहां ज्यादातर लोग अपने ऑफिस का काम घर से यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में ऑफिस की मीटिंग व अन्य चर्चाओं के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप काफी मददगार साबित हो रहे हैं। शायद यही वजह है कि इधर इन प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स की संख्या भी बड़ी तेजी से बढ़ी है और प्लेटफॉर्म्स ने भी अपने यूजरों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए नए – नए फीचर्स को रोल आउट किया है और कर भी रहे हैं।