कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में अभिनेता जिम्मी शेरगिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जिम्मी शेरगिल समेत चार लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन, 3 महामारी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट की खबरों के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को फिल्म की शूटिंग करने के आरोप में उनका चालान किया गया था। जिम्मी शेरगिल को पंजाब के लुधियाना में गिरफ्तार किया गया है। आरोप लगा है कि कोरोना काल में जिम्मी शेरगिल की शूट हो रही फिल्म के दौरान सामाजिक दूरी व अन्य नियमों का पालन नहीं किया गया।
आपको बता दें कि पंजाब में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन व अन्य विकल्पों को अपनाया है। सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि इस समय पुरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हाहाकार मचाया हुआ है। सरकार के साथ – साथ हमें भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। कोरोना से बचाव में कारगर सभी सावधानियों को अपनाना होगा।