ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 इंडिया की हेड (कस्टमर स्ट्रेटेजी एंड रिलेशनशिप्स) अनीता नैय्यर ने जी 5 में अपनी पारी को विराम दे दिया है। बता दें कि अनीता नैय्यर ने जी 5 में करीब एक साल तक काम किया और अब उनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो गया है। अपने कार्यकाल के दौरान अनीता नैय्यर ने प्लेटफॉर्म के विज्ञापन बिजनेस को करीब 40 प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
जी 5 से पहले अनीता हवास मीडिया इंडिया और साउथ एशिया की सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभल चुकी हैं। पिछले साल फ़रवरी में उन्होंने हवास मीडिया में अपने सफर पर विराम लगा दिया था।
हवास मीडिया के अलावा अनीता ऑगिल्वी, लिंटास, स्टारकॉम और मुद्रा कम्युनिकेशंस में भी कार्य कर चुकी है।