बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट को स्वयंसेवी संस्थाओं के हवाले कर दिया है, जो कोरोना पीड़ितों की मदद की अपीलों को एम्प्लीफाई करेंगी और संबंधित लोगों और संस्थानों तक पहुंचाएंगी।
जॉन अब्राहम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है, हमारा देश एक बेहद ख़राब दौर से गुज़र रहा है। हर गुज़रते मिनट के साथ, ऐसे लोग बढ़ रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन या कभी-कभी खाने की ज़रूरत होती है। हालांकि, इस मुश्किल वक़्त में लोग एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए साथ भी आ रहे हैं। आज से मैं अपने सारे सोशल मीडिया एकाउंट्स हमारी सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं के हवाले कर रहा हूं और मेरे एकाउंट्स पर सिर्फ़ वही कंटेंट पोस्ट किया जाएगा, जो पीड़ित और संसाधनों को जोड़ेगा। यह इस संकट से उबरने के लिए हमारी मानवता के प्रसार करने का दौर है। आइए, कुछ भी करके साथ-साथ इस लड़ाई को जीतें।
Anything & everything to save lives and win this battle TOGETHER#CovidIndiaInfo #CovidResources #CovidSOS #CovidHelp #Covid19IndiaHelp #COVID19 pic.twitter.com/mJhABuAeAy
— John Abraham (@TheJohnAbraham) April 30, 2021
जॉन अब्राहम के अलावा कई और सितारे है जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को स्वयंसेवी संस्थाओं के हवाले कर दिया है। इनमें सोनू सूद, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, स्वरा भास्कर जैसे कलाकार शामिल हैं।
जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्मों की बात करें तो जॉन सत्यमेव जयते 2 में नजर आएंगे। बता दें कि सत्यमेव जयते 2 की रिलीज़ डेट को मौजूदा हालात को देखते हुए आगे के लिए टाल दिया है।