भारत में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच खबर आ रही है कि इस साल 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भारत की जगह यूएई में हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यूएई आयोजन स्थल के रूप में हमारे प्लान का हिस्सा है। अगर अक्तूबर तक हालात नहीं सुधरे और देश में विश्व कप का आयोजन संभव न हुआ तो हम प्लान बी पर काम करेंगे। इस बारे में आईसीसी से भी बात हो रही है।
बता दें कि इस साल 18 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल आईपीएल भी यूएई में ही आयोजित किया गया था।
भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति की बात करें तो कोरोना भारत में तांडव कर रहा है। रोजाना आने वाले नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीतें 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं और 3500 से अधिक मौतें हुई हैं।