देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हाहाकार मचा रही है और ऐसे में ही कुछ गिद्ध प्रवर्ति के भी लोग हमारे बीच हैं, जो लोगों की मज़बूरी का फायदा उठा रहे हैं। एक तरफ जहाँ मरीजों की जान बचाने के लिए लोग दवाइयों व ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं तो वहीँ कुछ लोग दवाइयों व ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी कर रहे हैं। इन गिद्ध प्रवर्ति वाले लोगों को अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया पर खूब सुनाया और इनसे सावधान रहने को भी कहा। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि, फ्रॉड एलर्ट, लोग सचेत रहें। मिस्टर अजय अग्रवाल तीन हजार रुपये में रेमडेसिवीर दवा बेच रहे हैं। यह आपसे आईएमपीएस के जरिए पैसे एडवांस में मांगेंगे ताकि वह पैन इंडिया के जरिए तीन घंटे में आप तक डिलीवर हो जाए और फिर बाद में वह फोन नहीं उठाएंगे। ऐसे जालसाजों से सावधान रहे। यह आदमी फ्रॉड है। मुझे भी यह प्राप्त हुआ। कृपया ध्यान रखें। हमारे बीच ऐसे राक्षस भी हैं।
Also received this .. pls be aware . 🙏🙏we have such devils amongst us too. pic.twitter.com/t5YRw9vakB
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 30, 2021
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा ही रखा है। लेकिन, बढ़ते कोरोना के संक्रमण के साथ – साथ ऐसे जालसाजों की संख्या भी बढ़ गयी है।
माधवन की आने वाली फिल्म की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबि इफैक्ट’ का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था। ये फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबि इफेक्ट’ एक बायोपिक है जो एक साइंटिस्ट पर आधारित है। इस फिल्म में माधवन साइंटिनस्ट नांबी नारायणन का किरदार निभा रहे हैं।