माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजरों के बेहतरीन अनुभव के लिए नए – नए फीचर को लेकर आता ही रहता है। इसी कड़ी में ट्विटर अपने यूजरों के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इसके तहत फीड में शेयर की गयी फोटो को यूजर्स बिना क्लिक करें पूरा देख सकेंगे। बता दें कि अभी फीड में शेयर फोटो को पूरा देखने के लिए यूजर्स को क्लिक करना पड़ता है।
बता दें कि ट्विटर का यह नया फीचर 4के इमेज क्वालिटी को भी सपोर्ट करेगा। ट्विटर के इस नए फीचर से यूजर्स को फीड में क्रॉप इमेज नहीं दिखेगी बल्कि पूरी इमेज दिखाई देगी। यह फीचर ट्विटर ने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए जारी किया है।
no bird too tall, no crop too short
introducing bigger and better images on iOS and Android, now available to everyone pic.twitter.com/2buHfhfRAx
— Twitter (@Twitter) May 5, 2021
ट्विटर का यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा जो फीड में शेयर इमेज को पूरा देखने के लिए पहले उसपर क्लिक करते थे। इस फीचर के बाद से यूजर्स को फीड में पूरी इमेज देखने के लिए उसपर क्लिक नहीं करना पड़ेगा।