वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो पर हॉलीवुड फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हो गयी है। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स फिल्म को नहीं मिल पाया था। अब मेकर्स ने फिल्म को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए ओटीटी का सहारा लिया है। सही भी है, इससे कोरोना काल में दर्शक घर बैठे ही फिल्म का मजा ले सकेंगे।
आपको बता दें कि ‘वंडर वुमन 1984’ को दर्शक प्राइम वीडियो पर इंग्लिश के साथ साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू समेत कुल चार भाषाओँ में स्ट्रीम कर सकेंगे। सुपरहीरो वाली ये फिल्म साल 2017 में आई फिल्म वंडर वुमन का सीक्वल है। ये फिल्म डीसी स्टूडियोज ने बनाई है। इस फिल्म में गैल गैडोट के अलावा क्रिस पाइन, पेड्रो पास्कल और क्रिस्टन विग जैसे स्टार्स भी हैं।