एमाजोन ने एक नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ‘मिनी टीवी’ को शुरू कर दिया है। यह यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है। यहां पर यूजर्स को वेब सीरीज, कॉमेडी शो, टेक न्यूज, फूड, फैशन, ब्यूटी समेत कई प्रोफेशनली क्रिएटेड और क्यूरेटेड कंटेंट उपलब्ध मिलेंगे। हालांकि, यूजर्स को यहां पर विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि एमाजोन की यह सर्विस यूजर्स को एमाजोन के शॉपिंग ऐप के अंदर उपलब्ध मिलेगी।
एमाजोन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, मिनीटीवी के लॉन्च के साथ अब ग्राहक एमाजोन डॉट इन शॉपिंग ऐप पर ही लाखों प्रोडक्ट्स की खरीदारी, पेमेंट और एंटरटेनमेंट वीडियोज देखने को मजा ले सकेंगे। वर्तमान में, नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईओएस और मोबाइल वेब वर्जन भी आने वाले महीनों में जारी किए जाएंगे।
वैसे अगर आपको एमाजोन प्राइम वीडियो और मिनी टीवी को लेकर के कोई कन्फ्यूजन हो रही हो तो बता दें कि ये दोनों प्लेटफॉर्म अलग – अलग है। मिनी टीवी बिल्कुल मुफ्त में यूजर्स के लिए उपलब्ध है तो एमाजोन प्राइम वीडियो पर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन की जरुरत होती है। यूजर्स प्राइम वीडियो को ऐप पर या फिर स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
मिनी टीवी को उपयोग करने के लिए यूजर्स को बस एमाजोन ऐप को खोलना है। ऐप खोलने के बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा। नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको मिनी टीवी दिखाई देगा और आपको मिनी टीवी पर टैप करना होगा। टैप के बाद आप नए सेक्शन में चले जाएंगे जहाँ पर आपको मुफ्त वेब सीरीज व दूसरे कंटेंट देखने को मिल जाएंगे।