ईद के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ कोरोना की वजह से देश में सिनेमाघरों में नहीं आ सकी, लेकिन ओवरसीज जहाँ पर हालात ठीक है वहां पर फिल्म को सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार ओवरसीज़ में फ़िल्म 700 से अधिक स्क्रींस पर उतारी गयी है।
राधे ने रिलीज़ के तीन दिन में ओवरसीज़ में 1.78 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसका लगभग 70 फीसदी हिस्सा अरब देशों से आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ़िल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 1.55 करोड़ रुपये, न्यूज़ीलैंड में 27.81 लाख रुपये, अमेरिका में 1.20 करोड़ रुपये यूएई और जीसीसी बाज़ार में 8.89 करोड़ रुपये का कारोबार बॉक्स ऑफ़िस पर किया है।
सिनेमाघरों के अलावा अगर फिल्म की कमाई डिजिटल पर देखें तो फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 105 करोड़ रुपए की कमाई की है। दरअसल, फिल्म को डिजिटल पर पे पर व्यू के मॉडल पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के मेकर्स की तरफ से दावा किया गया कि फिल्म को पहले ही दिन करीब 42 लाख व्यूज मिले। राधे को एक बार देखने के लिए यूजर्स को 249 रुपए देने होते हैं।
हालांकि, डिजिटल में फिल्म को पायरेसी का भी सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और सुधांशु पांडेय भी अलग – अलग भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है।