ओटीटी प्लेटफार्म एमाजोन प्राइम वीडियो की आने वाली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ को लेकर के विवाद बढ़ता ही दिख रहा है। सोशल मीडिया पर सीरीज के बॉयकॉट की मांग के साथ – साथ अब यह मांग राजनीतिक रंग भी ले चुकी हैं। बढ़ते विवाद को ही देखते हुए मेकर्स की तरफ से स्टेटमेंट जारी करके सफाई दे गयी है। निर्देशक टीम के सदस्य सुपर्ण एस वर्मा ने स्टेटमेंट सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें कहा गया है- ट्रेलर में कुछ शॉट्स के आधार पर धारणाएं बना ली गयी हैं। हमारी क्रिएटिव और राइटर टीम के कई सदस्य तमिलभाषी हैं। तमिल संस्कृति और संवेदनाओं की हमें गहरी समझ है और तमिल लोगों के लिए हमारे मन में अपार सम्मान और प्यार है। हमने इस शो पर कई साल लगाये हैं और अपने दर्शकों के लिए एक संवेदनशील, संतुलित और असरदार कहानी लाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जैसा कि पहले सीज़न में किया था। हम सभी लोगों से गुज़ारिश करते हैं कि शो रिलीज़ होने तक इंतज़ार कीजिए। हम जानते हैं कि आप जब देखेंगे तो इसकी प्रशंसा करेंगे। यह स्टेटमेंट सीरीज़ के क्रिएटर्स राज निदीमोरु और कृष्णा डीके (राज एंड डीके) की ओर से जारी किया गया है।
#TheFamilyManSeason2 pic.twitter.com/fEP744OFi1
— Suparn S Varma (@Suparn) May 25, 2021
आपको बता दें कि ‘द फेमिली मैन 2’ दो साल पहले रिलीज़ हुई सीरीज ‘द फेमिली मैन’ का सीक्वेल है। इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और तभी से दर्शक इसे दूसरे सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थें। इसके दूसरे सीजन के ट्रेलर के जारी होने के बाद से ही दक्षिण भारत में सीरीज का काफी विरोध किया जा रहा है। बता दें कि इस सीरीज के बैन करने की मांग सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगी थी।
द फैमिली मैन का दूसरा सीजन 4 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध हो जाएगी। आपको बता दें कि द फैमिली मैन के दूसरे सीजन को 9 एपिसोड में रिलीज़ किया जाएगा। इस सीजन में दक्षिण भारत की सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा मनोज बाजपेई, प्रियमणि, शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सन्नी हिंदुजा, श्रेया धन्वन्तरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महक ठाकुर आदि नजर आएंगे।