अगले साल फरवरी में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड समारोह को एक महीने के लिए टाला गया है। यह फैसला ऑस्कर पुरस्कारों का आयोजन करने वाले ‘अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने लिया है। बता दें कि पहले यह अवॉर्ड समारोह अगले साल 27 फ़रवरी को होना था और अब यह समारोह 27 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा।
Mark your calendars!
For more information and other key #Oscars dates, click here: https://t.co/YjuCnEQJwP pic.twitter.com/Zech7c3B9N
— The Academy (@TheAcademy) May 27, 2021
आपको बता दें कि 93वें अकादमी पुरस्कार समारोह का आयोजन इस साल 25 अप्रैल को किया गया। इसमें ‘नोमैडलैंड’ को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार मिले हैं। अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। ब्रिटिश अभिनेता को फिल्म ‘द फ़ादर’ के लिए ये पुरस्कार मिला।
2022 में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड समारोह को एक महीने के लिए टाला जरूर गया है, लेकिन पुरस्कारों के लिए पात्रता 31 दिसंबर तक की ही रहेगी। पिछले समारोह में अकेडमी ने कोविड-19 महामारी के कारण पात्रता में बदलाव करते हुए इसे 28 फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया था।