ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो ने विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ का टीज़र जारी कर दिया है। अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एमाजोन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। जारी किये गए ट्रेलर के अनुसार विद्या बालन फिल्म में एक वन अधिकारी की भूमिका में हैं जो इंसानों व पशुओं के बीच हो रहे संघर्ष में संतुलन बनाने का प्रयास करती है। फिल्म का ट्रेलर 2 जून को रिलीज़ किया जाएगा।
इस फिल्म में विद्या बालन के अलावा शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
विद्या बालन की यह फिल्म एमाजोन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम के लिए कबतक उपलब्ध होगी। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। उम्मीद है कि 2 जून को फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद फिल्म की रिलीज़ डेट से भी पर्दा उठ जाएगा।
आपको बता दें कि एमाजोन प्राइम वीडियो पर पिछले साल विद्या बालन की शकुंतला देवी रिलीज़ हुई थी और यह फिल्म पिछले साल प्राइम वीडियो पर दूसरी सबसे अधिक देखी गयी फिल्म थी।