टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने स्पेक्ट्रम की नीलामी में 18699 करोड़ रुपए की रेडियोतरंगों का अधिग्रहण किया है। इस जानकारी को खुद एयरटेल ने अपने एक बयान में साझा किया है। एयरटेल का कहना है कि उसने 355.45 MHz स्पेक्ट्रम, मिड बैंड और 2300 MHz बैंड का अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही एयरटेल को देश में सबसे मजूबत स्पेक्ट्रम हासिल हो गया है।
कंपनी ने कहा है कि अब उसके पास देश में GHz में स्पेक्ट्रम हासिल हो गया है। अब शहरों में एयरटेल की सेवाएं घरों के भीतर भी अच्छी कवरेज देंगी। साथ ही कंपनी की सेवाएं गांवों में भी बेहतर होगी।
भारती एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कहा कि अब कंपनी के पास मजबूत स्पेक्ट्रम है। इससे भारत में कंपनी अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने में सफल होगी।
आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित स्पेक्ट्रम नीलामी आज समाप्त हो गयी। नीलामी में कुल सात बैंड में चार लाख करोड़ रुपए के 2308.80 MHz स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा गया था।