टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने लोकप्रिय वेब स्ट्रीमिंग सर्विस Airtel Xstream अब नॉन एयरटेल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गयी है। आपको बता दें कि, अभी तक यह सर्विस सिर्फ एयरटेल यूजर्स के लिए ही थी। एयरटेल ने कहा है कि, नॉन एयरटेल यूजर्स भी Airtel Xstream पर अपना पसंदीदा कंटेंट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें 49 रुपए मासिक और 499 रुपए वार्षिक का भुगतान करना होगा। इस सर्विस में इरोज नाउ, हंगामा प्ले और जी 5 सहित अन्य प्लेटफॉर्म के 10 हज़ार से अधिक फिल्में उपलब्ध हैं। इसके अलावा 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स की भी सुविधा है। यह सर्विस हिंदी और इंग्लिश सहित कुल 13 भाषाओँ में उपलब्ध है।
आपको बता दें कि Airtel Xstream में मल्टी डिवाइस एक्सेस की भी सुविधा है। एक सब्सक्रिप्शन पर 5 डिवाइसेज पर Xstream को लॉग इन किया जा सकता है। यहां पर लिस्ट की गयी फिल्मों को यूजर्स डाउनलोड करके भी देख सकते है।