श्री लंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मेंदर्शकों का पूरा मनोरंजन हुआ। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इस मैच में अकीला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के मारकर के भारत के युवराज सिंह की बराबरी कर ली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्री लंका के गेंदबाज़ अकीला धनंजय ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, इस मैच के दौरान अकीला धनंजय ने हैट्रिक भी ली है और वो दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंबाज़ बन गए जिन्होंने एक मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के दिए और हैट्रिक भी ली।
धनंजय टी-20 में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 15वें और श्री लंका के चौथे गेंदबाज़ बन गए है।
अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्री लंका ने 9 विकेट खोकर के 131 रन बनाए। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज ने 41 गेंद बाकी रहते ही 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि टी-20 में 6 गेंद पर 6 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज़ भारत के युवराज सिंह है तो दूसरे बल्लेबाज़ वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड बन गए है। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 6 गेंद पर 6 छक्के मारे थे।