बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है और जैसा की फिल्म के नाम से ही प्रतीत होता है कि फिल्म महाराज पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित होगी। मीडिया रिपोर्ट में आई हुई ख़बरों को आधार माने तो फिल्म के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म की कहानी को लेकर के खुलासा किया है कि, फिल्म की कहानी मुख्य रूप से मध्यकालीन इतिहास के महाकाव्य ‘पृथ्वीराज रासो’ पर आधारित है, जिसकी रचना उस युग के महान कवि चंदबरदाई ने की थी। इतिहास संबंधी विषयों के लिए ख़ास रुचि रखने वाले डॉ. द्विवेदी ने इतिहास के महान योद्धा को जानने-समझने के लिए गहरी रिसर्च की है। उन्होंने कहा कि इतिहास के ऐसे योद्धाओं के बारे में रिसर्च करना उस दौर के योद्धाओं से संवाद कायम करने जैसा अनुभव है। बता दें कि छोटे पर्दे पर चाणक्य जैसे लोकप्रिय धारावाहिक के लिए उन्हें जाना जाता है।
आपको बता दें कि फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार शीर्षक किरदार निभा रहे हैं तो वहीँ मिस वर्ल्ड रही मानुषी छिल्लर भी इसी फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।