ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमाजोन ने अपने ऐप लोगो में बदलाव किया है। बता दें कि एमाजोन के पुराने ऐप लोगो में तीर के निशान के ऊपर टेप जैसी एक एक डिजाइन थी तो अब नए ऐप लोगो में तीर के निशान के ऊपर टेप वाला डिजाइन थोड़ा सा मुड़ा हुआ है।
अपने इस नए ऐप लोगो को लेकर के एमाजोन ने कहा है कि हमने उम्मीद, उत्साह और ख़ुशी जगाने के लिए नया आइकन तैयार किया है।
वैसे बता दें कि कंपनी ने जनवरी में ही अपने ऐप लोगो में बदलाव किया था और अब एक बार फिर से कंपनी ने इसमें बदलाव किया है। मतलब बीते 2 महीने में कंपनी ने 2 बार लोगो में बदलाव किया है और यह पहला मौका है जब कंपनी ने 2 महीने के भीतर ही 2 बार लोगो में बदलाव किया हो। हालांकि, कंपनी के पुराने लोगो को लेकर के इसकी खूब आलोचना भी की जा रही थी। सोशल मीडिया पर लोग एमाजोन के पुराने लोगो की तुलना हिटलर की मूछ से कर रहे थे।
एमाजोन से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा ने भी अपना लोगो बदला था। मिंत्रा के पुराने लोगो को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया गे था। इसके बाद मिंत्रा ने अपना लोगो बदल दिया था।