ओटीटी प्लेटफॉर्म एमाजोन प्राइम वीडियो की ऑरिजनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार (कल) सुनवाई करेगा। आपको बता दें कि इलाहबाद हाईकोर्ट ने अभी पीछे ही अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया था, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है।
प्राइम वीडियो की वेब सीरीज तांडव को लेकर के अपर्णा पुरोहित पर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एफआईआर दर्ज करवाई गयी है। तांडव पर आरोप है कि इसके कुछ सीन ऐसे है जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंची हैं।
वैसे आपको बता दें कि प्राइम वीडियो की तरफ से अपनी वेब सीरीज तांडव को लेकर के बिना शर्त के माफ़ी मांग ली गयी है। प्राइम वीडियो ने कहा है कि हमारे व्यूअर्स को हाल ही में रिलीज़ हुई हमारी वेब सीरीज तांडव के कुछ सीन आपत्तिजनक लगे, इसके लिए हमें खेद है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन तमाम सीन को हटा दिया गया है या फिर एडिट कर दिया गया है। हम अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उन लोगों से माफ़ी मांगते है जिन्हे ठेस पहुंची है।
वेब सीरीज तांडव को प्राइम वीडियो पर इसी साल 15 जनवरी को रिलीज़ किया गया है। पॉलटिकल ड्रामा वाली इस वेब सीरीज के 9 एपिसोड है।