दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमाजोन इन दिनों अपने खास प्रोजेक्ट Kuiper पर काम कर रहा है। बता दें कि एमाजोन ने इस प्रोजेक्ट के तहत यूनाइटेड लांच अलायंस से 9 सैटलाइट लांच व्हीकल प्राप्त किये हैं। इस समय एमाजोन के इस प्रोजेक्ट पर 500 से अधिक लोग काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों को आधार माने तो एटलस वी नाम का पहला लांच व्हीकल है जो एमाजोन की सैटलाइट को लेकर जाएगा। इसको लेकर एमाजोन कह कहना है कि एटलस वी एक विश्वसनीय लांच व्हीकल है। यह लांच व्हीकल प्रदर्शन, छमता, निर्भरता का सही स्टार प्रदान करता है।
एमाजोन के इस खास प्रोजेक्ट Kuiper की बात करें तो इसके तहत 3 हज़ार से अधिक सैटलाइट को तारामंडल में पहुँचाया जाएगा और इसके माध्यम से लोगों को हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
एमाजोन के इस प्रोजेक्ट से निश्चित रूप से अन्य कंपनियां जो ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करती है, उन्हें कड़ी टक्कर मिल सकती हैं।