अभिनेता अमित मिस्त्री का आज सुबह निधन हो गया। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ। बता दें कि अमित मिस्त्री गुजरात के लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने थिएटर में भी काम किया था। उन्होंने कई टेलीविजन कार्यक्रम और फिल्मों में काम किया।
मीडिया रिपोर्ट की ख़बरों के अनुसार अमित मिस्त्री को आज अपने घर में दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
अमित मिस्त्री ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में आयी फिल्म ‘क्या कहना’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और कई टेलीविज़न प्रोग्रामों में भी नजर आएं। उनकी यादगार फिल्मों की बात करें तो इसमें क्या कहना, एक चालिस की लास्ट लोकल, 99, शोर इन द सिटी, यमला पगला दीवाना, बे यार, ए जेंटलमैन और अमेजन प्राइम सीरीज बैंडिश बैंडिट्स जैसी फिल्में शामिल हैं।