ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) इंडिया ने 8वें हफ्ते (20 फ़रवरी 2021 से 26 फ़रवरी 2021) के लिए अपनी रिपोर्ट को जारी कर दिया है, जिसके अनुसार हिंदी जीईसी चैनलों पर आने वाले प्रोग्रमों में सबसे अधिक दर्शकों का प्यार स्टार प्लस पर प्रसारित धारावाहिक ‘अनुपमा’ को मिला है। 12945 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ स्टार प्लस पर प्रसारित ‘अनुपमा’ हिंदी जीईसी चैनलों पर प्रसारित होने वाले प्रोग्रामों में शीर्ष पर है।
इसके अलावा स्टार प्लस पर ही प्रसारित ‘इमली’ 11907 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है तो स्टार प्लस पर ही प्रसारित ‘गुम है किसी के प्यार में’ 11494 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
बार्क फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग-अलग रिपोर्ट भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर जी अनमोल पर प्रसारित ‘तुझसे है राब्ता’ 8980 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा जी अनमोल पर ही प्रसारित ‘कुंडली भाग्य’ 7416 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है और स्टार उत्सव पर प्रसारित ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ 6534 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर 12842 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ स्टार प्लस पर प्रसारित ‘अनुपमा’ शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर ही प्रसारित ‘इमली’ 11874 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है और स्टार प्लस पर प्रसारित ‘गुम है किसी के प्यार में’ 11445 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
आपको बता दें कि बार्क की रेटिंग में पिछले हफ्ते भी हिंदी जीईसी चैनलों पर आने वाले प्रोग्रामों में ‘अनुपमा’ ही शीर्ष पर था।