ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) इंडिया ने ‘द ईयर आफ्टर टू थाउजंड एंड नाइनटीन’ के लिए ईयरबुक को पेश किया है, जिसके अनुसार साल 2020 में टीवी व्यूवरशिप में साल 2019 के मुकाबले 9 फीसदी का इजाफा हुआ। इसके अलावा साल 2020 में दर्शकों का टीवी के साथ वक़्त बिताने का भी समय बढ़ा। साल 2020 में दर्शकों ने टीवी के साथ औसतन रोजाना 4 घंटे 2 मिनट बिताएं तो वहीं साल 2019 में दर्शकों ने रोजाना औसतन 3 घंटा 42 मिनट टीवी के साथ बिताएं।
The BARC India Yearbook for The Year After Two Thousand & Nineteen is almost here! Stay tuned.#BARCIndia #WhatIndiaWatches #YearBook #WhatIndiaWatched2020 pic.twitter.com/AwzjWzlI9i
— BARCIndia (@BARCIndia) February 28, 2021
बार्क के ईयरबुक में यह भी बताया गया कि साल 2020 के दूसरे हाफ में पहले हाफ की तुलना में 34 फीसदी विज्ञापन वॉल्यूम में वृद्धि हुई। इसके अलावा साल 2020 में अप्रैल से जून के महीने में सरकारी मैसेज के विज्ञापनों में इसी अवधि में साल 2019 की तुलना में 184 फीसदी की ग्रोथ हुई। कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान टेलीविज़न दर्शकों के लिए बाहर की दुनिया से कनेक्ट होने के लिए एक माध्यम की तरह था। पिछले साल मार्च से जून महीने में, पिछले साल जनवरी से शुरुआत मार्च की तुलना में, टीवी व्यूवरशिप में 23 फीसदी की ग्रोथ देखी गयी। इसके साथ ही नॉन प्राइम टाइम में भी जीईसी, न्यूज़ और किड्स चैनलों में 2019 की तुलना में 16 फीसदी, 26 फीसदी और 31 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली।
आईपीएल के सीजन 13 की व्यूवरशिप में आईपीएल के सीजन 12 की तुलना में 23 प्रतिशत की ग्रोथ हुई।
आपको बता दें कि पिछले साल ही लॉकडाउन के दौरान टेलीविज़न स्क्रीन पर क्लासिक रामायण और महाभारत की वापसी हुई थी, जिसने व्यूवरशिप के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया था।