ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (बार्क) की 15वें हफ्ते (10 अप्रैल 2021 से 16 अप्रैल 2021) की रिपोर्ट के अनुसार हिंदी जीईसी चैनलों पर आने वाले प्रोग्रामों में हिंदी जीईसी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित प्रोग्राम अनुपमा को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हिंदी जीईसी चैनलों पर आने वाले प्रोग्रामों में 10679 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ अनुपमा शीर्ष पर है। इसके अलावा स्टार प्लस पर प्रसारित इमली 10263 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है अरु स्टार प्लस पर ही प्रसारित गुम है किसी के प्यार में 10144 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
बार्क इंडिया फ्री और पे प्लेटफॉर्म की अलग – अलग रिपोर्ट भी जारी करता है। अगर हम फ्री प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर स्टार उत्सव पर प्रसारित ये रिश्ता क्या कहलाता है 6862 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ शीर्ष पर है। इसके अलावा जी अनमोल पर प्रसारित कुंडली भाग्य 6535 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है और जी अनमोल पर ही प्रसारित तुझसे है राब्ता 6216 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।
इसके अलावा अगर पे प्लेटफॉर्म की बात करें तो यहां पर 10624 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ अनुपमा शीर्ष पर है। स्टार प्लस पर प्रसारित इमली 10226 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ दूसरे स्थान पर है और स्टार प्लस पर ही प्रसारित गुम है किसी के प्यार में 10093 एवरेज मिनट ऑडियंस के साथ तीसरे स्थान पर है।