पबजी मोबाइल इंडिया की भारत में वापसी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से हो रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने इसका ऐलान किया था। अब गूगल प्ले स्टोर पर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। बता दें कि अभी तक गेम की लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारिक तारीख साझा नहीं की गयी है।
आपको बता दें कि क्राफ्टों ने इस गेम को डेवलप किया है। अभी हाल ही में कंपनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पबजी मोबाइल के लोकप्रिय सनहक मैप को दिखाया है यानी नए गेम में भी यह मैप मिलेगा। फेसबुक पोस्ट में सनहक मैप की बन ताई लोकेशन को देखा जा सकता है। कंपनी ने यह भी कहा है कि समय-समय पर गेम में कंटेंट जोड़ा जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया काफी हद तक पबजी जैसा ही होगा।
क्राफ्टोन ने कहा है कि वह डाटा प्राइवेसी और डाटा सिक्योरिटी को पहली प्राथमिकता के तौर पर देख रही है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है। डाटा सिक्योरिटी के लिए कंपनी कई अन्य कंपनियों के साथ भी काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के प्लेयर्स का पूरा डाटा भारतीय डाटा सेंटर पर ही स्टोर होगा और भारत सरकार के नियमों के मुताबिक होगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी साफ़ किया है कि 18 से कम उम्र के लोग गेम नहीं खेल पाएंगे और यदि वे खेलना चाहते हैं तो उन्हें अपने माता-पिता का मोबाइल नंबर कंपनी के साथ शेयर करना होगा।
आपको बता दें कि पिछले साल सितम्बर में 118 अन्य ऐप्स के साथ पबजी मोबाइल को भारत में बैन कर दिया गया था।