स्वेदशी शॉर्ट वीडियो ऐप Bolo Indya अपने यूजरों के लिए एक खास फीचर लेकर आया है, जिससे ऐप के क्रिएटर्स को पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
Bolo Indya द्वारा जारी इस नए फीचर का नाम Bolo live है। यह फीचर क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स, एंगेजमेंट और कंटेंट क्वालिटी के आधार पर रिवॉर्ड देगा, जिसे क्रिएटर्स कैश करा सकेंगे। Bolo Live के साथ अब यूजर्स के पास लाइव स्ट्रीमिंग फीचर होगा।
इस फीचर को लेकर के Bolo Indya के फाउंडर और सीईओ वरुण सक्सेना ने कहा कि, ऐप के इस नए फीचर से शॉर्ट वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स आसानी से अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं। इस फीचर से क्रिएटर्स और फॉलोअर्स पास आएंगे। इससे बेहतर कंटेंट क्रिएटर्स की इनकम में इजाफा होगा।
आपको बता दें कि Bolo Indya के 68 लाख से अधिक यूजर्स हैं और प्लेटफॉर्म पर 28.5 लाख क्रिएटर्स हैं। Bolo Indya 14 भाषाओँ में उपलब्ध है।